आज निजर चौक खरड़ मोहाली में गरीब जरूरतमंद बच्चों को कुछ काफी किताबें पेंसिल बांटी गई जो जरूरतमंद बच्चों थे जिनके पास काफी किताबें लेने के लिए पैसे नहीं थे उनको बुक्स कॉपी दी गई यह भलाई का काम भारतीय एकता मंच के कन्वीनर कम अध्यक्ष नरेंद्र जैतक, जनरल सेक्रेटरी कम को कन्वीनर पुनीत महाजन, प्रधान सुनीता ठाकुर ,राकेश खुराना, डॉ नीरू शर्मा कमेटी के और सदस्य भी शामिल थे यह सब गरीब बच्चे थे सोनिया, रामू ,कला, राघव, मारिया, पीहु, नवीन और काफी बच्चों को काफी वगैरा बांटी गई भारतीय एकता मंच काफी समाज सेवा का काम कर रही हैं यह हर समय जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए तत्पर तैयार रहते हैं लोगों की सेवा कर रहे हैं और करते रहेंगे इस संस्था को रजिस्टर्ड हुए 2 साल हो चुके हैं यह हर महीने कोई ना कोई सोशल काम अच्छा काम लोगों के हित का काम करते रहते हैं कभी कन्यादान कई गरीबों को कपड़े, चप्पल ,बुट इत्यादि बांटते रहते हैं समय समय लोगों के घर जाकर जो जरूरतमंद है उनको पूछ कर उनकी हर तरह की जितनी सहायता हो सके उनकी सहायता करते हैं अब तक इन्होंने 7 से भी ज्यादा कन्यादान कर चुके हैं हमारे कुछ ऐसे मेंबर भी है जो खुद के पैसे डालकर भारतीय एकता मंच के अकाउंट में पैसे डालते हैं और हमारे कुछ ऐसे मेंबर भी हैं जो हर महीने भारतीय एकता मंच को दान करते हैं कुछ मेंबर ऐसे भी है जो गुप्त दान करते हैं भगवान उनके ऊपर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखें और हमारी भारतीय एकता मंच ऐसे ही लोगों के भलाई के काम करती रहे हमने इन 2 सालों में काफी सोशल वर्क किए हैं ब्लड कैंप, मेडिकल कैंप ऐसे सोशल काम किए हैं और हम यह चाहते हैं कि हम ऐसे सोशल काम आगे भी करते रहे अब हम एक हवन करना चाहते हैं जो जम्मू कश्मीर पहलगाम में जो हादसा हुआ है उनकी शांति के लिए एक हवन करने जा रहे हैं किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को अगर हमारी किसी भी प्रकार की जरूरत तो तो वह हमें कॉल कर सकते हैं हमारे मेंबर बन सकते हैं जितनी हमसे मदद हो सके उसकी हम मदद करने के लिए तैयार है मगर हम उनकी ही मदद करेंगे जो जरूरतमंद हो उनको देखकर भारतीय एकता मंच में 1600 से ऊपर हमारे मेंबर बन चुके हैं और प्रतिदिन तीन-चार मेंबर हमारे बन जाते हैं हमें खुद बोलते हैं कि आप हमें अपना मेंबर बना लो हम सदा भारतीय एकता मंच लोगों के सहायता के लिए तत्पर तैयार है